October 13, 2024
National

अमरावती : शिवसेना (शिंदे गुट) जिला अध्यक्ष गोपाल अरबट की गाड़ी पर फायरिंग, मामला दर्ज

अमरावती, 1 अक्टूबर । महाराष्ट्र के अमरावती में बीती रात लगभग 12:30 से 1 बजे के बीच अमरावती शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला अध्यक्ष गोपाल अरबट की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। यह घटना उस वक्त हुई जब गोपाल अरबट वलगांव से दरियापुर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने गोपाल अरबट की गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की और गाड़ी की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। इस घटना को लेकर गोपाल अरबट ने वलगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

डीसीपी सागर पाटिल ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोपाल अरबट और शिवसेना के दूसरे जिला अध्यक्ष अरुण पड़ोले के बीच पिछले कुछ दिनों से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। अरबट ने अपनी शिकायत में इसी विवाद की वजह से हमला किए जाने की आशंका जताई है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस टीम हर एंगल से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है। इस घटना से अमरावती जिले के राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल मची हुई है।

Leave feedback about this

  • Service