December 10, 2024
National

वाराणसी में ‘छठ’ के पर्व से पहले रेलवे ने किए जरूरी इंतजाम, चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली, 2 नवंबर। ‘दीपावली’ के बाद अब भारतीय रेलवे की ओर से ‘छठ’ के पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रेलवे की ओर से जरूरी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए वाराणसी में 12 से अधिक स्पेशल ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं।

इन स्पेशल ट्रेनों में कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जो यहीं से बनकर चल रही है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज वाराणसी रेलवे स्टेशन है। यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय, मंडल मुख्यालय तथा वाराणसी के सभी स्टेशनों पर क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई है। ये टीम स्टेशन की व्यवस्थाओं का ख्याल रख रही है।

वाराणसी रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि छठ और दीपावली के पर्व पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है। इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जिनमें क्विक रिस्पांस टीम भी शामिल है। इसके अलावा तीन रिजर्व और तीन अनरिजर्व्ड काउंटर बनाए गए हैं और कुछ टिकटिंग मशीन भी स्थापित की गई हैं।

उन्होंने आगे कहा, “यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। आरपीएफ की टीम लगातार कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग कर रही है और यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी रेलवे स्टेशन से 12 से अधिक ट्रेनें रोजाना गुजर रही हैं। साथ ही वंदे भारत की कुछ स्पेशल ट्रेनों की समयसीमा को भी बढ़ाया गया है।”

यात्री हरजेंद्र मिश्रा ने रेलवे के इंतजामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से स्टेशन पर अच्छे इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन बनने से यहां सुविधाएं भी अच्छी हुई है और किसी भी यात्री कोई परेशानी नहीं हो रही है।

महिला यात्री ने कहा कि रेलवे के अच्छे इंतजाम हैं और यहां उन्हें किसी तरह कोई कई परेशानी नहीं है। यहां साफ-सफाई के इंतजाम हैं और यात्रियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है।

वहीं, यात्री प्रमोद कुमार ने कहा कि पहले की तुलना में इस बार रेलवे स्टेशन पर अच्छे इंतजाम है। यात्रियों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम हैं। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्री काफी खुश हैं।

यात्री बबलू गिरी ने कहा कि छठ पर्व के मद्देनजर वाराणसी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें अधिकतर वो ट्रेनें शामिल हैं, जो बिहार की तरफ जा रही हैं। रेलवे की व्यवस्था काफी अच्छी है।

Leave feedback about this

  • Service