February 2, 2025
National

भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने दिल्ली कोचिंग हादसे में छात्रों की मौत के लिए ‘आप’ विधायक व प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

BJP leader Shazia Ilmi held AAP MLA and administration responsible for the death of students in Delhi coaching accident.

नई दिल्ली, 28 जुलाई । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जान गंवाने वाले छात्रों को रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने आईएएनएस से बात करते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला।

शाजिया ने कहा, प्रशासन और संस्थान की लापरवाही से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में लाइब्रेरी खोलने की अनुमति कैसे दी गई? इसका जवाब कौन देगा?

उन्होंने कहा, “दिल्ली के छात्र यहां मौजूद हैं और आम आदमी पार्टी के विधायक गायब हैं। एमसीडी के पार्षद कहां चले गए? वे इसके लिए जिम्मेदार हैं, अब जब हम सवाल पूछेंगे, तो लोग कहेंगे कि राजनीति मत करो। लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जवाबदेह है। मुझे लगता है कि सरकार को तुरंत सभी बेसमेंट को बंद करा देना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता कब तक जलभराव की समस्या को बर्दाश्त करेगी। विधायक और सरकार इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। वे हादसे में जान गंवाने वाले तान्या सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन के माता-पिता को क्या जवाब देंगे?

बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था और उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी।

Leave feedback about this

  • Service