N1Live National दिल्ली में जल संकट को लेकर सड़क पर उतरी भाजपा, सोमवार को ‘आप’ विधायकों का घेराव
National

दिल्ली में जल संकट को लेकर सड़क पर उतरी भाजपा, सोमवार को ‘आप’ विधायकों का घेराव

BJP takes to the streets over water crisis in Delhi, surrounds AAP MLAs on Monday

नई दिल्ली, 16 जून । देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार जारी है। दिल्ली की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने रविवार को दिल्ली में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया।

दिल्ली के सदर बाजार में प्रवीण शंकर कपूर, पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो कहां हैं। दिल्ली की जनता पानी की समस्या से परेशान है, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। इस दौरान वह सदर बाजार के विधायक इमरान हुसैन पर भी हमलावर नजर आए।

पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी ने कहा कि सदर बाजार में दिल्ली की जनता के पैसे से बोरिंग की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। बोरिंग की इस पाइप लाइन में भी बड़ा घोटाला किया गया है। दिल्ली की जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी।

संगम विहार के पास महरौली-बदरपुर रोड पर भी भाजपा नेताओं ने पानी की किल्लत को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के नवनिर्वाचित सांसद रामवीर बिधूड़ी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल संकट के लिए भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पानी की समस्या को लेकर हम लोगों ने प्रदर्शन किया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली की जनता अगर पानी के लिए तरस रही है तो इसके लिए आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार जिम्मेदार है। इनके विधायक और मंत्री पानी की चोरी करते हैं, पानी की बर्बादी रोक नहीं पाए। लीकेज और चोरी रोक ली जाती तो दिल्ली की जनता को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से जल संकट बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा है। जल संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी भी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।

Exit mobile version