October 11, 2024
National

चुनी हुई सरकार को चोर दरवाजे से बर्खास्त करना चाहती है भाजपा : आतिशी

नई दिल्ली, 10 सितंबर । भाजपा विधायकों की ओर से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर राष्‍ट्रपत‍ि को भेजे गए पत्र पर सियासी घमासान जारी है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा दिल्ली की चुनी हुई सरकार को चोर दरवाजे से बर्खास्त करना चाहती है।

आतिशी ने कहा कि भाजपा का एकमात्र काम चुनी हुई विपक्ष की सरकारों को गिराना है। भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को नहीं खरीद पाई, इसलिए अब वह दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र कर रही है। अगर भाजपा षड्यंत्र रचकर अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराती है, तो आने वाले चुनावों में दिल्ली की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है, तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीरो सीटें आएंगी। भाजपा का एक ही काम है, चुनी हुई सरकार को गिराना। भाजपा जहां चुनाव नहीं जीतती, वहां विधायकों के खरीद-फरोख्त की कोशिश करती है, चोर दरवाजे से सरकार बनाने का प्रयास करती है। दिल्ली में भी भाजपा ने यही काम किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। वह आम आदमी पार्टी के विधायकों नहीं ख़रीद सकी, इसलिए अब चोर दरवाजे से सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रही है।

आतिशी ने कहा, “मैं भाजपा को यह बता दूं कि, दिल्ली के लोग ये सारा षड्यंत्र देख रहे हैं। उन्हें पता है क‍ि उनके लिए यदि कोई एक आदमी काम करता है, तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। अगर उन्हें 24 घंटे और फ्री बिजली म‍ि‍लती है, उनके बच्चों के ल‍िए अच्छे स्कूल हैं, मोहल्ला क्लीनिक में फ्री इलाज है, तो यह सिर्फ अरविंद केजरीवाल की देन है।”

आतिशी ने कहा, “सीएम अरविंद केजरीवाल ने बेटा बनकर दिल्ली की सेवा की है, इसलिए भाजपा उनसे डरती है। अगर भाजपा षड्यंत्र रचकर अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराएगी, तो आने वाले चुनावों में दिल्ली की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी और भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”

Leave feedback about this

  • Service