September 11, 2024
National

दो सितंबर से शुरू होगा बीजेपी का सदस्यता अभियान, पीएम मोदी व जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत

पटना, 31 अगस्त । बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि दो सितंबर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्‍यता अभियान शुरू होगा। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा करेंगे।

जायसवाल ने कहा क‍ि आप मोबाइल नंबर पर कॉल कर, वाट्सएप कर, क्यूआर कोड स्कैन कर और नमो ऐप के जरिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। इसके लिए पार्टी कुछ जरूरी जानकारी मांगेगी। इसके बाद पार्टी की सदस्यता प्रदान की जाएगी। बीजेपी का सदस्यता अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस बीच, सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील की जाएगी। इस संबंध में पार्टी की ओर से सभी जिलों में बैठक भी की जाएगी। इसमें पार्टी काे व‍िस्‍तार देने पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि 2025 में बीजेपी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव भी कराएगी, इसे ध्यान में रखते हुए सदस्यता अभियान काफी अहम माना जा रहा है।

इसके अलावा, पार्टी ने अल्पसंख्यकों तक भी अपनी पहुंच बनाने का फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े पांच लाख लोगों को पार्टी जोड़ने का फैसला किया है, ताकि जिन लोगों में पार्टी को लेकर किसी वजह से पूर्वधारणा है, तो उसे तोड़ा जाए। पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी मुख्तार अब्बास नकवी को दी है। बीते दिनों उन्होंने इस संबंध में बयान जारी कर कांग्रेस पर निशाना भी साधा था। इसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को बीजेपी के ख‍िलाफ भड़काते हैं।

पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा था कि पहले दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की चीन की कम्युनिस्ट पार्टी हुआ करती थी, लेकिन 2014 में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 11 करोड़ हो गई थी, जो कि अब तेजी से बढ़ती जा रही है। लोगों का रुझान बीजेपी की ओर बढ़ रहा है। लोग इस बात को समझ रहे हैं कि बीजेपी सत्ता में रहते हुए सिर्फ जनता के हितों को ही प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में लोगों का बीजेपी की ओर आकर्षण बढ़ना लाजमी है।

Leave feedback about this

  • Service