November 21, 2025

National

National

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की निगाह, जल्द ही खत्म होगा आतंकवाद : गुलाम अली खटाना पुंछ, 11 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में दो महीने लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। कठुआ जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर सोमवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सेना के दो वाहनों पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। पांच महीने के भीतर जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद की इस पांचवीं घटना में पांच जवान शहीद हो गए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तराखंड के शहीद जवानों नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, नायक विनोद सिंह और राइफलमैन आदर्श नेगी को श्रद्धांजलि दी। इसी बीच, राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ट नेता गुलाम अली खटाना गुरुवार को पुंछ के मेंढर पहुंचे। मेंढर में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कठुआ हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जवानों की शहादत का बदला जरूर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “आतंकवाद अंतिम चरण में है। इसलिए वे बौखलाहट में हमले कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की विशेष नजर है। आतंक के सफाया के लिए रणनीति बनाया जा रहा है।” बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुछ महीनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। पिछले महीने रियासी जिले में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग की थी, इससे बस खाई में गिर गई और नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसके तुरंत बाद दो हथियारबंद आतंकी एक गांव में घुस आए और फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक जवान शहीद हो गया। –आईएएनएस आरके/सीबीटी