N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ में अदाणी समूह के महाप्रसाद की आम लोगों ने की तारीफ, कहा – ‘उन्होंने की बहुत अच्छी व्यवस्था ‘
Uttar Pradesh

महाकुंभ में अदाणी समूह के महाप्रसाद की आम लोगों ने की तारीफ, कहा – ‘उन्होंने की बहुत अच्छी व्यवस्था ‘

Common people praised Adani Group's Mahaprasad in Mahakumbh, said - 'He made very good arrangements'

महाकुंभ नगर, 7 फरवरी । उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अदाणी समूह द्वारा चलाए जा रहे महाप्रसाद की आम लोग खुलकर सराहना कर रहे हैं। लोग दूर-दूर से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। संगम स्नान के बाद आम लोग महाप्रसाद ग्रहण कर समूह का धन्यवाद कर रहे हैं। साथ ही संगम में प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों के लिए भी राज्य सरकार की तारीफ कर रहे हैं।

श्रद्धालु निनी पाल ने कहा, “मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां बहुत अच्छी सुविधा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की है। खाने-पीने की बहुत अच्छी सुविधाएं हैं। इसके अलावा अदाणी समूह ने यहां महाप्रसाद की बहुत अच्छी व्यवस्था की है। मैं उनका धन्यवाद देती हूं।”

असम से महाकुंभ में स्नान करने आईं तनुश्री ने कहा, “यहां पर अदाणी जी ने महाप्रसाद की बहुत अच्छी व्यवस्था की है। यहां रहने की बहुत शानदार व्यवस्था है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा जाने का बिल्कुल भी मन नहीं कर रहा है। यहां पर बहुत अच्छा माहौल है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने यहां आम लोगों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है। लोगों को यहां जरूर आना चाहिए।”

महाराष्ट्र से आईं रजनी ने कहा, “मैंने पूरा कुंभ घूम लिया है। यहां बहुत अच्छा माहौल है। साथ ही मैंने संगम में स्नान भी कर लिया है। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी का बहुत धन्यवाद करती हूं। उन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्था की है। इस महाकुंभ में अदाणी समूह ने आम लोगों के लिए महाप्रसाद की व्‍यवस्‍था की। यह बहुत सुंदर विचार है। मैं उनका भी आभार व्यक्त करती हूं। यहां श्रद्धालुओं के लिए रहने-खाने की व्यवस्था बहुत अच्छी है।”

Exit mobile version