September 12, 2024
Himachal

कांग्रेस के हिमाचल प्रभारीकृष्णा अल्लावरू ने बीजेपी पर बोला धावा

हिमाचल, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि, बीजेपी की सरकार वादों की सरकार है. भाजपा सत्ता में आने के लिए वादें तो करती है, लेकिन सरकार कैसे चलानी है यह नहीं जानती.
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि देश व प्रदेश में बेरोजगारी का दर, लगातार बढ़ रहा हैं. महंगाई चरम पर है. और दुसरी तरफ बीजेपी अपने झूठे वादे कर रही है, केंद्र में ज़ब कांग्रेस की सरकार थी, तब दुनिया में आर्थिक संकट छाया था, क्रूड आयल दो सौ के पार था, बावजूद इसके देश में पेट्रोल की कीमतें, 70 रूपये से कम थी.
उन्होने कहा कि बीजेपी ने 2017 के घोषणापत्र में बड़े बड़े वादे किए, जो पूरे नहीं हो पाए.आज प्रदेश में बेरोजगारी दर, 12 फीसदी से ज्यादा हैं. जनता ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया हैं. कांग्रेस ने जो युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. कांग्रेस को पता हैं कि, सरकार कैसे चलानी हैं.

Leave feedback about this

  • Service