N1Live National कांग्रेस का काम शुरू से सनातन संस्कृति को छिन्न-भिन्न करना, खड़गे के बयान पर ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया
National

कांग्रेस का काम शुरू से सनातन संस्कृति को छिन्न-भिन्न करना, खड़गे के बयान पर ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया

Congress's work from the beginning is to tear apart Sanatan culture, Brajesh Pathak reacted to Kharge's statement

लखनऊ, 11 नवंबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता ब्रजेश पाठक ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चुनावी राज्य झारखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संत वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा संतों को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि खड़गे ने संत महात्माओं पर जो बयान दिया है, उसकी मैं घोर निंदा और भर्त्सना करता हूं।

ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर सनातन संस्कृति को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं ने भारत में जो किया, कांग्रेस पार्टी उसको ही आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमेशा से सनातन संस्कृति को छिन्न-भिन्न करना, इनका कुत्सित प्रयास रहा है। हम कह सकते हैं कि देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। अपने बयान के लिए उनको क्षमा मांगनी चाहिए।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान ने सियासी गर्मी को बढ़ा दिया है, जिस पर कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इससे पहले खड़गे ने कहा था कि कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता और मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वे गेरुआ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं भाजपा से कहूंगा कि या तो वो सफेद कपड़े पहने, और अगर संन्यासी हैं तो एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि ‘बंटोगे तो कटोगे’।

बता दें कि चुनावी राज्य झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है। सभी के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे।

Exit mobile version