May 16, 2025
Entertainment

क्रिमिनल जस्टिस सीजन-4 ट्रेलर: पेचीदा केस के साथ लौटे ‘माधव मिश्रा’, पंकज बोले- ये और भी रोमांचक

Criminal Justice Season 4 Trailer: ‘Madhav Mishra’ returns with a complicated case, Pankaj said – this is even more exciting

मंझे हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के सीजन-4 का ट्रेलर निर्माताओं ने जारी कर दिया है। माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी पेचीदा केस के साथ फिर से वापसी करने जा रहे हैं। पंकज ने इसे पहले से भी ज्यादा रोमांचक अनुभव बताया है।

एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से बनी सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। इस बार, पंकज त्रिपाठी का किरदार माधव मिश्रा एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाता नजर आएगा।

जियोहॉटस्टार क्लस्टर एंटरटेनमेंट के प्रमुख आलोक जैन ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस हमारे जियो हॉटस्टार हिंदी कंटेंट पोर्टफोलियो में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रहा है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला। सीरीज के चौथे सीजन को लेकर हम उत्साहित हैं।”

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस शानदार सीरीज है, जिसे पहले सीजन से ही प्रशंसकों का प्यार मिला है। जियोहॉटस्टार के साथ हमारी मजबूत साझेदारी रही है और साथ मिलकर हमने हमेशा दर्शकों को समझना और उन्हें प्रामाणिक और आकर्षक कहानी सुनाने का क्रम चौथे सीजन के साथ जारी रखा है। हम माधव मिश्रा को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं। वह कोर्ट रूम में दहाड़ते नजर आएंगे।”

पंकज त्रिपाठी ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “क्रिमिनल जस्टिस का यह सीजन माधव मिश्रा के लिए कोर्ट रूम में वापसी से कहीं ज़्यादा बढ़कर है। माधव मिश्रा की जगह लेना और क्रिमिनल जस्टिस के लिए शूटिंग करना एक नए अनुभव को जन्म देता है। सीरीज में मेरा किरदार शानदार है और मुझे लगता है कि वह अब मेरा दूसरा व्यक्तित्व बन गया है। इस सीजन में हमारे साथ कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता भी शामिल हुए हैं जो कहानी को और दमदार बनाने जा रहे हैं। मैं सीरीज को लेकर उत्साहित हूं।”

सुरवीन चावला ने अपने किरदार के विषय में कहा, “अंजू एक बहुत ही मजबूत किरदार है, जिसे शानदार तरीके से गढ़ा गया है। यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि भावनाओं, सच्चाई और नैतिकता की लड़ाई है। हम चौथे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। हमारे पास बेहतरीन टीम है।

सीरीज के चौथे सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा के साथ मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद अहम भूमिकाओं में हैं।

‘क्रिमिनल जस्टिस’ का प्रीमियर 29 मई को जियोहॉटस्टार पर होगा।

Leave feedback about this

  • Service