नई दिल्ली, 25 जुलाई । दिल्ली के पटेल नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत के मामले पर अब जमकर सियासत हो रही है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रही है। भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि यह घटना नहीं बल्कि हत्या है।
उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है, भाजपा मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है। यह एक घटना नहीं, बल्कि हत्या है। लापरवाही के चलते दिल्ली की सरकार के ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। भाजपा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए।
हरीश खुराना ने मृतक युवक के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पैसे देकर किसी की जान वापस नहीं लाई जा सकती, लेकिन मृतक के परिजन को मुआवजा मिलना चाहिए। मैं उप राज्यपाल से इस घटना का संज्ञान लेने का अनुरोध करूंगा।
साथ ही जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग की बैठक बुलाकर उन्हें सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं हो, इसे सुनिश्चित करना चाहिए।
इस दौरान भाजपा नेता ने मंत्री आतिशी के ऊपर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि आतिशी 48 घंटे के बाद जागती हैं। जब हम लोग किसी मुद्दे को लेकर शोर मचाते हैं तो वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आ जाती हैं।
आतिशी बस खानापूर्ति करने के लिए एक चिट्ठी लिख देती हैं। वो अब तक मृतक के परिजन से मिलने उसके घर क्यों नहीं गई ? ये उनके विभाग की गलती है, जिसकी वजह से एक युवक की जान चली गई।
बता दें कि यूपी के गाजीपुर का मूल निवासी नीलेश राय (26) दिल्ली में 3 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। वो पटेल नगर इलाके में एक पीजी में रह रहा था। बारिश की वजह से गली के बाहर जलभराव हो गया और गेट में करंट आ गया। नीलेश बीते सोमवार को चाय पीकर वापस अपने पीजी लौटा और करंट की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने उसकी चीख-पुकार सुनी और मदद के लिए भागे। पुलिस युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आरएमएल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।