N1Live National झारखंड : विधानसभा सत्र में भ्रष्टाचार, विकास के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
National

झारखंड : विधानसभा सत्र में भ्रष्टाचार, विकास के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

Jharkhand: Opposition preparing to corner the government on issues of corruption and development in the assembly session.

रांची, 25 जुलाई । झारखंड में चुनाव से पहले विधानसभा का आखिरी सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस साल लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त सफलता के बाद मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। वह भ्रष्टाचार के अलावा विकास कार्यों को भी मुद्दा बनाएगी।

सत्र शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा, “इस सत्र में हम सरकार के तमाम भूले वादों को याद करायेंगे। चाहे कानून-व्यवस्था का विषय हो फिर सरकार का तानाशाही भरा रवैया, सभी मुद्दों पर सरकार पूर्व में किए अपने वादों के विपरीत काम कर रही है।”

भाजपा नेता ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चाहे सहायक पुलिस कर्मियों का मुद्दा हो या फिर पारा शिक्षकों पर लाठियां बरसाने का काम, सरकार ने पूरे राज्य में लूट मचा दी है। सरकार ने झारखंड को पीछे किया है।

उन्होंने झारखंड को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी राज्य बताते हुए कहा, “इस सरकार ने राज्य को देश का सबसे भ्रष्टाचारी राज्य बना दिया है। भ्रष्टाचार के सभी मुद्दों पर इस विधानसभा सत्र में हम सरकार से जवाब मांगेगे। इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में भी सत्ता पक्ष से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद को पिछले महीने 28 जून को जेल से रिहा हुए थे। वह करीब पांच महीने जेल में रहे। इस साल 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। रिहाई के बाद 4 जुलाई को वह फिर मुख्यमंत्री बन गये। राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Exit mobile version