N1Live National जगदलपुर में हिंसा की घटनाओं पर दीपक बैज ने किया सवाल, ये सुशासन है या जंगलराज
National

जगदलपुर में हिंसा की घटनाओं पर दीपक बैज ने किया सवाल, ये सुशासन है या जंगलराज

Deepak Baij questioned the incidents of violence in Jagdalpur, is this good governance or jungle raj?

रायपुर, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं पर प्रदेश सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने जगदलपुर की घटना के संदर्भ में कहा कि प्रदेश में हर दिन औसतन ऐसी 10 घटनाएं हो रही हैं।

जगदलपुर में चार लोगों की हत्या पर दीपक बैज ने कहा कि जगदलपुर में एक संभाग मुख्यालय है, एक जिला मुख्यालय है, और वहां दिन में चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं, मोटरसाइकिल भी जलाई जा रही है। 5 दिन के अंदर यह तीसरी बड़ी घटना है। अपराधी रात में घरों में घुसते हैं और तीन लोगों के हाथ पैर बांधकर उनके ऊपर हथियार से हमला कर काट देते हैं। जहां दो लोगों की मौत हो जाती है और एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इससे बड़ा दुर्भाग्य छत्तीसगढ़ के लिए दूसरा नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा जगदलपुर आक्रोशित है और छत्तीसगढ़ में पूरी कानून व्यवस्था चरमरा गई है। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या यही सुशासन है या फिर जंगल राज है? सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री द्वारा 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर मोदी की गारंटी को पूरा करने को लेकर भी दीपक बैज ने कटाक्ष किया और कहा कि सिर्फ एक वादा को पूरा कर मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं। अभी तो 3 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देना बाकी है। सरकार ये बताए इसको कब दिया जाएगा? उन्होंने अपनी बहुत सी घोषणाओं में से केवल 2 या 3 वादे ही पूरे किए हैं, जिसे मोदी की गारंटी कह रहे हैं।

बैज ने कहा, मैं समझता हूं कि विधानसभा के दौरान जो वादा और घोषणा की थी, पहले उसे पूरा करिए, उसके बाद मोदी की गारंटी की बात करिए। मोदी की गारंटी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सिर्फ एक 500 रुपये का गैस सिलेंडर देकर बिजली बिल में वृद्धि करेंगे, शराब के रेट में बढ़ोतरी करेंगे। एक हाथ से लेकर दूसरे हाथ से लूटने का काम भारतीय जनता पार्टी से सीखिए।

Exit mobile version