N1Live National कर्नाटक : यूकेजी की छात्रा ने पत्र लिखकर गांव के मुखिया को दी कुत्ते के काटने की जानकारी !
National

कर्नाटक : यूकेजी की छात्रा ने पत्र लिखकर गांव के मुखिया को दी कुत्ते के काटने की जानकारी !

Karnataka: UKG student wrote a letter to the village head informing him about the dog bite!

कर्नाटक,11 जुलाई । कर्नाटक के विजयनगर जिले की एक मासूम बच्ची की बेहद सराहनीय पहल इन दिनों काफी चर्चा में है। कूटूर गांव के जेपी नगर इलाके की रहने वाली तनविता यूकेजी की छात्रा है।

तनविता उम्र में जरूर बहुत छोटी है, लेकिन उसके काम बेहद बड़े और किसी को भी प्रभावित करने वाले हैं। उसने अपने गांव के पंचायत के मुखिया को पत्र लिखकर इलाके के आवारा जानवरों से होने वाली समस्या के समाधान का निवेदन किया है।

तनविता को कुछ दिन पहले उनके घर के पास एक कुत्ते ने पैर में काट लिया था। इसकी जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से गांव के मुखिया को दी। उन्होंने पत्र में न सिर्फ अपनी आपबीती बताई, बल्कि अपने जैसे उन चार-पांच अन्य लोगों का भी जिक्र किया, जिन्हें कुत्ते ने काटा था।

तनविता ने पत्र में गांव के मुखिया से लोगों को कुत्ते से बचाने के लिए समाधान निकालने की प्रार्थना की। इस छोटी सी उम्र में उनकी यह सामाजिक जिम्मेदारी देखकर हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही लोग इस मासूम बच्ची से प्रेरणा भी ले रहे हैं।

तनविता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी तो अच्छे से निभाती ही हैं। साथ ही उसे डांस का भी बहुत शौक है। वो भरतनाट्यम आर्टिस्ट है। तनविता स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेती है और शानदार नृत्य प्रस्तुति करती है। तनविता को डांस प्रतियोगिता में कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

Exit mobile version