January 27, 2025
National

बिहार में सहकारिता विभाग की कार्यशाला का शुभारंभ

Inauguration of Cooperative Department workshop in Bihar

बिहार के सहकारिता विभाग द्वारा व्यवसायिक विविधीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला और सहकारी चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, पशु एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद, राज्यपाल और मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।

इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। इससे पूरे राज्य में जागरूकता फैलने के साथ-साथ परस्पर सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिलेगा। मैं सहकारिता विभाग और मंत्री जी को इस पहल के लिए बधाई देता हूं।”

सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, “बिहार के सभी 8463 पंचायतों में सहकारिता चौपाल लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री अमित शाह ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कृषि रोडमैप के तहत सहकारिता को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। आज से राज्यभर में सरकारी चौपाल आयोजित किए जाएंगे, जहां हम लोगों को बताएंगे कि सहकारिता के माध्यम से कितनी क्रांति आई है, खासकर दुग्ध उत्पादन में। वर्तमान में राज्य में 22,000 समितियां काम कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार के ब्रांड को देश के कोने–कोने में ले जाया जा रहा है। इससे बिहार को एक नई ख्याति मिल रही है, जिसने बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यही कोशिश है कि बिहार की तरकारी (सब्जी) पूरे देश की थाली में हो, यही हमारे सरकार की कोशिश है। इस दिशा में हमारी सरकार ने पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे हम लोग धरातल पर उतारकर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने यह फैसला किया है कि बिहार के सभी लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिले। कोई भी किसी भी प्रकार के बुनियादी सुविधा से वंचित नहीं रहे। अभी हम लोग चालू वित्तीय वर्ष में 20 लाख 55 हजार मीट्रिक धान खरीद चुके हैं।

Leave feedback about this

  • Service