N1Live National इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदला : शिवराज सिंह चौहान
National

इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदला : शिवराज सिंह चौहान

Indy alliance has turned democracy into a system of riots, chaos and hooliganism: Shivraj Singh Chouhan

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी एसआईआर समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्षी दलों के हंगामे पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर सदन में चर्चा से दूर भागने का आरोप लगाया और कहा कि इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया है। ‘इंडी ब्लॉक’ अब ‘हुल्लड़ ब्लॉक’ बन गया है। लोकतंत्र को ‘शोरतंत्र’ में बदल रहे हैं। संसद के बाहर वे कहते हैं कि चर्चा होनी चाहिए, लेकिन वे सदन में बहस से भाग रहे हैं। ये पाखंड कर रहे हैं और चर्चा से भाग रहे हैं। मैंने कल हाथ जोड़कर विपक्ष से प्रार्थना की थी कि चर्चा होने दें। किसानों और गरीबों से संबंधित 11 प्रश्न थे, लेकिन विपक्ष भाग गया। पूरा देश और किसान भाई-बहन विपक्ष का ये दोहरा चरित्र देख रहे हैं। मैं किसानों और जनता से इंडी ब्लॉक के इस दोहरे मापदंड को देखने की अपील करता हूं।”

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है। सदन के बाहर वे केवल आरोप लगा रहे हैं कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है।”

वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “विपक्ष को जनता से जुड़े मुद्दे संसद में उठाने चाहिए, सड़कों पर नहीं।”

साथ ही भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इस शोरगुल में हमें समझ ही नहीं आ रहा कि संसद क्यों नहीं चल रही है। संसद का चलना ही विपक्ष के लिए अच्छा होता है।”

इससे पहले, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने विपक्षी सांसदों को चेताते हुए कहा कि आप संसद में भी सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं।

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तख्तियां दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Exit mobile version