March 27, 2024
National Sports

IPL फाइनल में धांधली हुई : सुब्रमण्यम स्वामी

इस बार का IPL 2022 का खिताब पहले बार शिरकत करने वाली गुजरात टाइटनस् ने जीता। गुजरात के जीतते ही इस मैच पर फिकसिंग के आरोप लगने लगे। अपनी ही पार्टी की ओलोचना करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने अब BCCI पर धावा बोला है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि IPL फाइनल में धांधली हुई है, इंटेलीजेंस एजेंसी भी यही मानती हैं। इसके लिए जांच की जरूरत है और जांच के लिए जनहित याचिका (PIL) दायर करने की जरूरत है। सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट ने नई बहस खड़ी कर दी है। अब सोशल मीडिया यूजर्स BCCI और राजस्थान रॉयल्स से सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टैग करते हुए लिखा- सवाल ये है कि संजू सैमसन ने टॉस जीतकर भी अप्रत्याशित रूप बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया? फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी थी। जवाब में गुजरात ने 18.1ओवर में 3 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया था। इस जीत के बाद गुजरात पर BCCI की ओर से अच्छी खासी धनवर्षा भी हुई और उसे ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। रनर-अप राजस्थान को भी 12.5 करोड़ रुपए मिले। तीसरे स्थान पर रही बेंगलुरु को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रही लखनऊ को 6.5 करोड़ रुपए कैश प्राइज मिला।

 

Leave feedback about this

  • Service