N1Live National राघोपुर से तेजस्वी यादव का जीतना मुश्किल: राजीव रंजन
National

राघोपुर से तेजस्वी यादव का जीतना मुश्किल: राजीव रंजन

It is difficult for Tejashwi Yadav to win from Raghopur: Rajiv Ranjan

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार जमीनी हकीकत कुछ और है और इस बार तेजस्वी का चुनाव जीतना काफी मुश्किल है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि राघोपुर विधानसभा सीट से राजद नेता तेजस्वी यादव का जीतना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों में तेजस्वी के खिलाफ नाराजगी है। उन्होंने क्षेत्र की अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया और लोगों के सुख-दुख में शामिल नहीं हुए। राघोपुर से चुनाव लड़ना उनके लिए आत्मघाती साबित हो सकता है।

इंडिया ब्लॉक में सीएम फेस को लेकर जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा पहले कभी तय नहीं हुआ था। अगर हम कल के घटनाक्रम को देखें, खासकर राउज एवेन्यू कोर्ट के मामले को, तो वह बिल्कुल अप्रत्याशित था। सुनवाई के दौरान आरोप तय होने थे और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। प्रवर्तन एजेंसियों ने इस मामले में पूरी लगन से काम किया है। इसके बाद लैंड फॉर जॉब की अगली सुनवाई है। जो लोग बिहार में नौकरी की बात करते हैं, इनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। इससे साफ होता है कि बिहार की जनता सत्ता की चाबी इन्हें नहीं सौंपने वाली है।

राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए गठबंधन में सबकुछ ठीक है और कहीं कोई कठिनाई नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है। उन्होंने कहा, “आज 14 अक्टूबर है, परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारे यहां 90 फीसदी काम पहले ही पूरा हो चुका है। सीट बंटवारे और उम्मीदवारों का चयन तय करना बाकी है, जिसका साझा ऐलान आज हो जाएगा। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मांझी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। उन्होंने नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री बताया है और वे पूरी तरह एनडीए के साथ हैं। उनकी जीत में अहम भूमिका होगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी बात से नाराज नहीं हैं।

रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनना तय है। पीएम मोदी ने बिहार के लिए जिस तरह काम किया है, उनका 11 साल का कार्यकाल शानदार रहा है। एनडीए के पास एक मजबूत नेतृत्व की जोड़ी है, जिस पर बिहार की जनता को भरोसा है।

Exit mobile version