October 24, 2024
National

झामुमो प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है, हर कोई सीएम बनना चाहता है : सम्राट चौधरी

पटना, 4 जुलाई । जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। वो 7 जुलाई को तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार की पार्टी है। जिसमें कभी वो सीएम बने, कभी उनके भाई या फिर उनके पिता, क्या फर्क पड़ता है ? उनकी पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। उसमें चिंता क्या करना है।

इस देश में लालू प्रसाद जैसे लोग भरे पड़े हैं। लालू जी जिस तरीके से अपना परिवार बढ़ाना चाहते हैं, उसी तरह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार की पार्टी भी। उनके परिवार के सभी लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

वहीं बिहार में लगातार पुल गिरने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि एक-एक चीजों की जांच करवा रहा हूं। इस पर तुरंत कार्रवाई की सूची भी जल्द जारी करूंगा। जो दोषी अधिकारी हैं, उनपर भी कार्रवाई होगी ।

आरजेडी नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग ट्विटर मास्टर हैं। उनका बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव खत्म होते ही ट्वीट शुरू हो जाता है। ये लोग राजकुमार हैं।

बता दें, झारखंड में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश किया। वो कथित भूमि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद थे। उन्हें लगभग 5 महीने बाद 29 जून को जेल से रिहा किया गया।

Leave feedback about this

  • Service