N1Live National जेपी नड्डा ने जयपुर पहुंचे राजनाथ सिंह, सरोज पाण्डेय और विनोद तावड़े से की फोन पर बात
National

जेपी नड्डा ने जयपुर पहुंचे राजनाथ सिंह, सरोज पाण्डेय और विनोद तावड़े से की फोन पर बात

JP Nadda reached Jaipur and talked to Rajnath Singh, Saroj Pandey and Vinod Tawde on phone.

नई दिल्ली, 12 दिसंबर । राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर पहुंचे तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पाण्डेय और विनोद तावड़े से फोन पर बात कर उन्हें मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए अहम निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा ने तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के संबंध में सभी विधायकों से विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जयपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए पुरजोर तरीके से दावेदारी कर रही वसुंधरा राजे सिंधिया से भी अलग से मुलाकात की है।

यह माना जा रहा है कि इस वन टू वन मुलाकात में राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे सिंधिया का पक्ष भी सुना होगा और उन्हें आलाकमान के संदेश के बारे में भी जानकारी जरूर दी होगी। आपको बता दें कि, राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज शाम को 4 बजे जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।

दिल्ली से गए तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों – केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में आज ही नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा और उसके बाद नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आज ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Exit mobile version