करनाल, 29 अक्टूबर । हरियाणा के करनाल में आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सोमवार को घरौंडा में देखने को मिला, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मोबाइल शोरूम पर गोली चला दी।
इसके बाद घटना को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि जिस समय बदमाशों ने शोरूम पर गोली चलाई, उस समय वहां पर कोई भी हताहत नहीं हुआ।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस शोरूम गोली चलाई गई, उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। ऐसे में यह गोली कौन चला सकता है, यह जांच का विषय है।
पीड़ित व्यापारी राजपाल ने इस घटना के संबंध में कहा, “मौके पर दो लोग आए और गोली चलाकर चले गए। दोनों ही लोग शीशे पर गोली मारकर गए हैं। गनीमत रही कि किसी को गली नहीं लगी। लेकिन, इस घटना के बाद हम लोग दहशत में हैं। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो चुकी है। अब पुलिस इसकी जांच करेगी। लेकिन हमें बिल्कुल भी नहीं पता था कि हमारे साथ इस तरह की कोई घटना घटेगी।”
वहीं, दुकान के कर्मचारी ने कहा कि बाइक पर दो लोग आए और गोली मारकर चले गए। हम सभी लोग अपने-अपने कामों में लगे हुए थे। हमें बिल्कुल भी इस बात की आशंका नहीं थी कि हमारे साथ कुछ ऐसा हो सकता है, लेकिन इस घटना ने हम सभी को दहशत में डाल दिया।
—