July 23, 2024
National

‘वन टाइम सेटलमेंट’ के नाम पर दिल्ली जल बोर्ड में ‘वन टाइम सुपर स्कैम’ करने की तैयारी कर रहे हैं केजरीवाल : भाजपा

नई दिल्ली, 26 फरवरी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली जल बोर्ड में ‘वन टाइम सेटलमेंट’ के नाम पर ‘वन टाइम सुपर स्कैम’ करने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर लोगों के पास गलत और फर्जी बिल गया है तो फिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है ?

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की कोई चिंता नहीं है बल्कि केजरीवाल इसके जरिए घोटाला करने का माध्यम ढूंढ रहे हैं। केजरीवाल अब शराब और दवा के बाद पानी में भी घोटाला कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने दिल्ली की आप सरकार पर शराब के बाद पानी में भी 70 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और हर प्रकार के अवैध कारनामों का अड्डा बन चुका है।

उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड का ऑडिट कराने की भी मांग की। इससे पहले पूनावाला ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के एक साल होने को भ्रष्टाचार की सालगिरह बताते हुए कहा कि आज दिल्ली में भ्रष्टाचार के राइट हैंड मैन को जेल की सलाखों के पीछे रहते हुए एक साल हो गया है। लेकिन, आज के दिन माफी मांगने की बजाय कुछ लोग (केजरीवाल) जो इस भ्रष्टाचार के सरगना हैं, वो अपने लिए नोबेल पुरस्कार की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक वर्ष के बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों को राहत देने के बदले यहां तक कह दिया कि शराब घोटाले में 338 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल है और इनके भ्रष्टाचार के सारे साथियों संजय सिंह, विजय नायर और मनीष सिसोदिया को महीनों तक राहत नहीं मिली। लेकिन, जो अरविंद केजरीवाल इनके लिए भारत रत्न मांग रहे थे, आज अपने लिए नोबेल पुरस्कार मांग रहे हैं।

दिल्ली सीएम पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि इनको भ्रष्टाचार, झूठ बोलने और भगोड़ा बनने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। ये वही केजरीवाल हैं जो आम आदमी पार्टी की शुरुआत से पहले अन्ना हजारे की छत्रछाया में रहते हुए कहा करते थे कि पहले इस्तीफा होगा और उसके बाद जांच होगी। लेकिन, आज केजरीवाल इस्तीफा देने की बजाय जांच तक में सहयोग करने से कतरा रहे हैं और ईडी द्वारा सातवीं बार समन भेजने के बावजूद वो बहाना बनाकर भाग रहे हैं।

संदेशखाली की घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने के लिए कहा है। विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में आज ममता की नहीं निर्ममता की सरकार है और वहां टीएमसी सरकार तालिबानी सरकार बन चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service