N1Live National बिहार के मधेपुरा में स्कूल बस से अपहृत छात्र सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार
National

बिहार के मधेपुरा में स्कूल बस से अपहृत छात्र सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार

Kidnapped student from school bus recovered safely in Madhepura, Bihar, two arrested

मधेपुरा, 30 अक्टूबर । बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र से मंगलवार की सुबह आठ वर्षीय अपहृत छात्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपहृत छात्र को घटना के छह घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया है।

दरअसल, पुरैनी थाना क्षेत्र के करामा-सपरदह मुख्य सड़क के बीच में सिसवनी में पुलिया के पास स्कूल बस को रोककर फुलौत वार्ड नंबर छह के निवासी राकेश कुमार के आठ वर्षीय पुत्र मयंक रंजन का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया।

बताया गया कि जब अपराधियों ने मयंक का अपहरण किया था तब 40 छात्र बस में सवार थे। पुलिस का दावा है कि छात्र का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही घटना की सूचना थाने को मिली थाना प्रभारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में कई थाना प्रभारियों और तकनीकी टीम को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से घटना में शामिल फुलौत निवासी राजा यादव और अमर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत बालक मयंक रंजन को सकुशल बरामद किया।

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि अपहृत छात्र को खगड़िया जिले से बरामद किया गया है, जहां अपहरण के बाद उसे रखा गया था। इस घटना में अन्य अपराधी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अपहृत बच्चे के सकुशल बरामद होने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

Exit mobile version