N1Live National बिहार में जमीन सर्वे से किसी और को नहीं माफियाओं को दिक्कत : दिलीप जायसवाल
National

बिहार में जमीन सर्वे से किसी और को नहीं माफियाओं को दिक्कत : दिलीप जायसवाल

Land survey in Bihar is not a problem for anyone but mafias: Dilip Jaiswal

पटना, 10 सितंबर । बिहार में हो रहे जमीन सर्वे के कार्य को रोके जाने की अटकलों को प्रदेश के राजस्व, भूमि और सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने सिरे से नकार दिया।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि जमीन सर्वे का काम चल रहा है और रुकने वाला नहीं है। उन्होंने इशारों ही इशारों में इन अफवाहों के लिए जमीन माफियाओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कुछ लोग जो जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे हैं और जमीन माफिया हैं वे नहीं चाहते हैं कि सर्वे हो, वे चाहते हैं कि सर्वे का कार्य रुक जाए।

इसलिए वे सर्वे को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। इसे लेकर जमीनी स्तर पर कोई विवाद नहीं है। यह सर्वे होकर रहेगा। इसमें किसी भी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा। इससे गांव के गरीबों का फायदा होने वाला है।

उन्होंने कहा कि गांव में कहीं कोई विवाद नहीं है। इससे डिजिटल रूप से जमीन का भविष्य तय होगा। दरअसल, बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। इस कार्य में लोगों को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश में जमीन सर्वे में सामने आ रही समस्याओं को देखते हुए फिलहाल रोक लगाई जा सकती है।

सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को इस सर्वे से भारी नुकसान हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद और उससे पैदा होने वाली हिंसा को खत्म करने के मकसद से सरकार ने भूमि सर्वे कराने का निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि सर्वे होने के बाद से भूमि समस्या खत्म हो जाएगी और इससे जुड़े विवाद भी समाप्त हो जाएंगे।

Exit mobile version