September 11, 2024
National

यूपी में 2027 में फिर खिलेगा कमल, वो देखते रहें हसीन सपने : पंकज चौधरी

महराजगंज, 6 सितंबर । उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन, अभी से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन, मुंगेरी लाल के सपने देखना अच्छी बात नहीं है।

चौधरी ने कहा, भ्रम फैलाकर लोकसभा में उनकी कुछ सीटें बढ़ीं। लेकिन, साल 2027 में यह भ्रम फैलाने की चाल नहीं चलने वाली है। साल 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। दरअसल, भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर पंकज चौधरी महराजगंज पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता के मामले में नंबर एक पर है। पार्टी का लक्ष्य इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने का है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो विकास का काम हुआ हैै, उसके आधार पर भरोसा करते हैं कि पिछली बार से ज्यादा सदस्यता दिलाने में सफल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जन कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से देश में बिना भेदभाव के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए नेशन फर्स्ट की नीति से निष्पक्ष भाव से काम किया है।

उन्‍होंने कहा, साल 2014 से पहले देश के पांच शहरों में मेट्रो की सेवा मिल रही थी। 2014 से अब तक 20 शहरों में मेट्रो लाई गई। केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2024 तक देश के गांवों में 100 फीसद बिजली देने का काम किया है। गरीबों को मकान, पानी, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं देने का काम मोदी सरकार ने किया। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा दिलाई। गरीबों को अपने पैर पर खड़ा करने का काम हमारी सरकार ने किया है।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत माता के सच्चे सपूत और हमारे प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणी से भेंट की। इस विशेष अवसर पर उन्होंने ‘भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024’ के तहत आडवाणी की सदस्यता का नवीनीकरण किया।

Leave feedback about this

  • Service