February 12, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ : श्रद्धालुओं के जनसमुद्र की मदद को उमड़ा प्रयागराज

Maha Kumbh: Prayagraj gathered to help the sea of ​​devotees

महाकुंभ नगर, 01 फ़रवरी । महाकुंभ नगर में उमड़ रहे आस्था के जनसमुद्र को संभालने और सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश के हर कोने से लोग तत्पर दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से हर धर्म, वर्ग और समुदाय के लोग श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे बढ़कर आ रहे हैं।

प्रयागराज के साथ लखनऊ, अयोध्या, काशी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर तक के लोग श्रद्धालुओं के भोजन-पानी का इंतजाम कर रहे हैं। वहीं, डॉक्टर से लेकर शिक्षक तक लोगों की सेवा के लिए मैदान में उतर पड़े हैं।

दुनिया में पहली बार इतना भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। इसी कारण देशभर के श्रद्धालुओं के लिए सीएम योगी के प्रयासों से प्रभावित होकर समूचे यूपी वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए मैदान में उतर पड़े हैं। उम्मीद से भी अधिक श्रद्धालुओं को देखते हुए इंग्लैंड के रोबोटिक सर्जन से लेकर प्रदेश के बड़े हार्ट स्पेशलिस्ट और वैस्कुलर सर्जन तक आगे बढ़कर सामने आ रहे हैं। यहां तक कि मेले में आने वाले लोगों के लिए स्कूलों और धार्मिक स्थलों के दरवाजे खोल दिए गए हैं।

प्रयागराज में द पॉम एकेडमी के 65 लोगों की टीम रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त पानी और भोजन का इंतजाम कर रही है। जिन लोगों को कहीं आने-जाने में असुविधा हो रही है, उनके लिए वैन से खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल के 12 कमरे लोगों के ठहरने के लिए तैयार किए गए हैं। इसी तरह कई अन्य स्कूलों के कर्मचारियों को श्रद्धालुओं की मदद करते हुए सड़क पर देखा जा सकता है।

यूपी सरकार के सहयोग के साथ इंग्लैंड के रोबोटिक सर्जन से लेकर स्थानीय अध्यापक तक श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। लखनऊ के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य समस्याओं का ऑनलाइन समाधान कर रही है। वहां प्रदेश के जाने-माने वैस्कुलर सर्जन डॉ. यशपाल सिंह श्रद्धालुओं का ऑनलाइन उपचार कर रहे हैं।

इसके अलावा इंग्लैंड से रोबोटिक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी लखनऊ से प्रयागराज आकर लोगों का उपचार कर रहे हैं। इनके अतिरिक्त मेदांता हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अविनाश कुमार सिंह महाकुंभ नगर में आने वाले श्रद्धालुओं का लखनऊ और अयोध्या से ही ऑनलाइन उपचार कर दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

अयोध्या, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर लोग पानी और खाने के पैकेट लेकर श्रद्धालुओं की मदद करते देखे जा रहे हैं। सीएम योगी से प्रभावित होकर यूपी की जनता ने इस महाकुंभ में धर्म और इंसानियत का जो संगम दिखाया, वह देशभर के लिए एक मिसाल बन रहा है।

प्रयागराज में प्रवेश करते ही आस्था, श्रद्धा, सामाजिक समरसता और सद्भाव का रूप देखने को मिल रहा है। त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं का रेला महाकुंभ नगर पहुंच रहा है। इस दौरान हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी पुष्प और अंगवस्त्र देकर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service