महाकुंभ नगर, 13 जनवरी । धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई। इस दिन संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सुबह 7:30 बजे तक 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। कई श्रद्धालुओं ने महाकुंभ को लेकर आईएएनएस से बातचीत की।
इस वर्ष की महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार जो व्यवस्थाएं की गईं, वे स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
श्रद्धालु रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि यहां का माहौल पूरा दिव्य और भव्य लग रहा है। प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो। यहां का माहौल देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। किसी भी श्रद्धालु को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए सरकार की तरफ से विशेष तैयारी की गई है।
उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो। श्रद्धालुओं को सभी जानकारी गूगल पर दी गई है। हमें सभी जानकारी बहुत ही आसानी से मिल गई।
श्रद्धालु शांति देवी ने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से सभी तैयारी एकदम बढ़िया की गई है। किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत नहीं हो रही है। हमें यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम यहां पर चार दिन रुकेंगे।
गाजियाबाद के विमल कुमार पटेल को भी व्यवस्था अच्छी लगी। बोले, सरकार ने सराहनीय काम किया है। हमें या किसी अन्य श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। योगी बाबा और पीएम मोदी ने दोनों मिलकर बहुत अच्छी व्यवस्था की है और पहले की तुलना में इस बार बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। हम तो यही कहेंगे कि सरकार मोदी जी की रहनी चाहिए।
श्रद्धालु सीताराम ने कहा कि मैं बिहार के दरभंगा जिले से आया हूं। इस बार व्यवस्था बहुत अच्छी है। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। टेंट भी अच्छा लगाया है। मोदी योगी जी ने अच्छा काम किया है। यह व्यवस्था सराहनीय है। आज के स्नान का बहुत महत्व है। 144 साल बाद ऐसा योग मिल रहा है।
पंकज ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आया हूं। हमें आने में कोई तकलीफ नहीं हुई। शासन-प्रशासन की तरफ से अच्छा काम किया गया है। घाट पर भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
दीपक साहू ने प्रशासन की प्रशंसा की। बताया कि हमें आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें यहां आकर सुकून मिल रहा है। अगर हमसे कोई भी गलती हुई हो, तो मां गंगा हमें माफ करें। यहां पर प्रशासन की तरफ से शानदार व्यवस्था की गई है। घाट पर कीचड़ नहीं है। प्रशासन शानदार काम कर रहा है। 144 साल बाद ऐसा कुंभ पड़ रहा है।
Leave feedback about this