December 13, 2024
Entertainment

महाराष्ट्र चुनाव : रिजल्ट से पहले स्वरा भास्कर ने बढ़ाया शौहर फहाद अहमद का हौसला

मुंबई, 24 नवंबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। ऐसे में किस उम्मीदवार के सितारे कितने बुलंद हैं, इसका फैसला कुछ ही समय में हो जाएगा। मशहूर और बेबाक अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी चुनावी मैदान में हैं। रिजल्ट आने से पहले स्वरा पति का हौसला बढ़ाती नजर आईं।

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर स्वरा ने कैप्शन में लिखा, “पिछले महीने में बहुत कुछ हुआ! मैं अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रही हूं कि मैंने भारतीय चुनावी लोकतंत्र के बारे में जमीनी स्तर पर क्या सीखा है? यहां मेरे जीवन के सबसे यादगार अनुभव की एक झलक है।”

पति का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “आपके लिए और भी बहुत कुछ है फहाद अहमद। कल अच्छा हो!”

‘रांझणा’ स्टार ने पोस्ट के अंत में अणुशक्ति नगर और वहां के निवासियों को धन्यवाद देते हुए लिखा, ” हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जिसने इन नए रास्तों पर हमारा हाथ थामा, कृतज्ञ हूं।”

इस बीच बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी।

अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने फहाद अहमद को मैदान में उतारा और उनपर भरोसा जताया है। फहाद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की। कपल को एक बच्ची है, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है। फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे।

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ‘तनु वेड्स मनु’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘अनारकली ऑफ आराह’, ‘रांझणा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Leave feedback about this

  • Service