N1Live Entertainment वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल
Entertainment

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल

Mahi Srivastava's new song 'Chahat Chai Ke Chuski' released from Worldwide Records goes viral

पटना, 11 दिसंबर । बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है। जो लोग चाय के शौकीन हैं, उन्हें चाय मिलते ही ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशी मिल गई है। ऐसे में प्रियंका सिंह और अंकित सिंह की आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘चाहत चाय के चुस्की’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बुधवार को रिलीज किया गया।

इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव की मनमोहक अदायगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वह साड़ी पहने खूबसूरत दिख रही हैं और उनका साड़ी लुक देखते ही बन रहा है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव के पति ऑफिस से थकान से चूर होकर घर पहुंचते है और थके होने की बात कहते हैं कि ‘दिन भर कइले बानी काम धनिया, भइल बाटे बहुते थकान धनिया..।’

इसके बाद माही श्रीवास्तव इसका जवाब भी अपने अंदाज में देती हैं। इस गाने को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा, “मुझे चाय बहुत पसंद है और सुबह बेड से उठते ही जब गर्म गर्म चाय मिल जाती है तो दिन की शुरुआत मस्त हो जाती है। मुझे जब चाहत चाय पर गाने पर परफॉर्म करने का ऑफर मिला तो मैं बहुत उत्साहित हो गई थी। क्योंकि इस तरह के गाने पर पहली बार अदाकारी करने का मौका मिला था। इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है और इसकी शूटिंग करके बहुत ही बहुत मजा आया।”

उन्होंने कहा, “ऑडियंस को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है। इसके लोकेशन और गाने की मेकिंग देखते ही बन रही है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस से कहना चाहती हूं कि अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दें।”

विंध्यवासिनी मीडिया एंड वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित इस गाने को सिंगर प्रियंका सिंह और अंकित सिंह ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव अट्रैक्टिव लुक में दिखी हैं जबकि उनके साथ एक्टर विकास यादव ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडीटर आलोक गुप्ता है।

Exit mobile version