N1Live National मनीष सिसोदिया को मिली बेल, आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर
National

मनीष सिसोदिया को मिली बेल, आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर

Manish Sisodia gets bail, wave of happiness in Aam Aadmi Party

नई दिल्ली, 9 अगस्त मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है। इसके बाद आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है। मनीष सिसोदिया को बेल मिलते ही राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है।

वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि मनीष सिसोदिया को बेल मिलने पर बहुत खुशी है, उम्मीद है कि अब लीड लेकर सरकार को नई दिशा की तरफ लेकर चलेंगे।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया को बेल मिलने से पूरे देश में आज खुशी है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं। मनीष सिसोदिया को 530 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया। प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापस आ रहे हैं।”

वहीं आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मनीष सिसोदिया की बेल से बहुत खुशी है। उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेके चलेंगे।”

मनीष सिसोदिया की बेल पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है, “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे हिंदुस्तान के अंदर पूरी ज्यूडिशरी के लिए एक नजीर पेश की है। सुप्रीम कोर्ट ने जो पर्सनल लिबर्टी पर कमेंट किए हैं वह सभी कोर्ट के लिए एक बड़ी एजुकेशन है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है ‘बेल इस ए मैटर ऑफ राइट, जेल इज एन एक्सेप्शन।’ आप खुद अपनी ट्रायल खत्म नहीं कर पा रहे हैं। आपकी जांच पूरी नहीं हो पा रही है। आपने हजारों गवाहों को परख लिया।”

सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह केंद्र सरकार का एक षड्यंत्र है कि ट्रायल को लंबा खींचा जाए और अपोजिशन के लीडर्स को जेल के अंदर रखा जाए। पीएमएलए कोर्ट के जरिए अपोजिशन के लीडर्स को लंबे समय तक जेल में रखा जाए।”

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आज मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बहुत बड़ा फैसला है। इस आदेश के जरिए पीएमएलए के अंदर जितने भी राजनीतिक बंदी कैद में हैं, उनके लिए भी एक रास्ता खुला है। मनीष सिसोदिया अब ट्रायल के दौरान भी सामान्य तरीके से अपना काम करेंगे।

Exit mobile version