May 17, 2024
National

सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘अब मैं समझा राहुल गांधी अनाप-शनाप क्यों बोलते हैं’

पटना, 8 मई । पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने सैम पित्रोदा के भारतीयों के ऊपर नस्लीय टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा देश को नहीं समझते हैं।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पित्रोदा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार हैं। अब मैं समझ गया कि वे इस तरह अनाप-शनाप क्यों बोलते रहते हैं। ये हार की हताशा का परिणाम है।

दरअसल, सैम पित्रोदा ने भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उत्तर भारत के लोग तो गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि, पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं।

पित्रोदा ने अपने बयान में आगे कहा कि दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं। इसके बावजूद भारत जैसे विविधता वाले देश में सभी एक साथ रहते हैं।

Leave feedback about this

  • Service