November 5, 2024
Chandigarh

पंचकूला डीसी ने एजेंसियों से धान उठाने में तेजी लाने को कहा

उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि बुधवार को पंचकूला जिले की तीन अनाज मंडियों में 2,120 मीट्रिक टन धान की आवक हुई।

विभिन्न एजेंसियों द्वारा 2,120 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जबकि सभी अनाज मंडियों से 3,610 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 500 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1,200 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 850 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयरहाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 91 मीट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी से 969 मीट्रिक टन धान उठाया।

यश गर्ग ने बताया कि अब तक जिले की सभी अनाज मंडियों में 70,895 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। इसमें से पंचकूला अनाज मंडी में 7,050 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 38,145 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 25,700 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 6,550 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 24,620 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 25,700 मीट्रिक टन धान खरीदा है, जबकि हरियाणा वेयरहाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी से 13,525 मीट्रिक टन धान खरीदा है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 13,375 किसान अपना धान लेकर अनाज मंडियों में पहुंच चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर ने एजेंसियों को धान की लिफ्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की और कहा कि वे इसके प्रबंधन के लिए नए तरीके अपनाएं।

Leave feedback about this

  • Service