N1Live National दानापुर में 82 घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां पूरी : एसडीएम दिव्य शक्ति
National

दानापुर में 82 घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां पूरी : एसडीएम दिव्य शक्ति

Preparations for Chhath Puja completed at 82 ghats in Danapur: SDM Divya Shakti

दानापुर, 4 नवंबर 5 नवंबर से आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर दानापुर के छठ घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

छठ घाटों पर व्रती महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम तैयार कर लिया गया है। घाट पर निगम द्वारा सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति ने सोमवार को छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि दानापुर अनुमंडल में कुल 82 घाट हैं। इनमें 39 घाट खतरनाक श्रेणी में आते हैं। सभी घाटों पर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। खतरनाक घाटों को चिन्हित कर लिया गया है और वहां पर लाल कपड़ा लगाने की व्यवस्‍था की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला स्तर पर 22 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम की व्यवस्‍था कर दी गई है।

कुछ घाटों पर अभी भी गंदगी देखने को मिल रही है। इस पर उन्होंने कहा, घाटों का निरीक्षण किया गया है। जिन घाटों पर गंदगी है उन्हें तुरंत साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। रास्तों में जो अतिक्रमण है, उसे भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

खगौल में निरीक्षण पर उन्होंने कहा, खगौल में मैंने तैयारियों की समीक्षा की। वहां पर पानी का स्तर सामान्य किया गया, जिससे छठ व्रतियों को किसी भी तरह से कोई परेशानी न हो। साथ ही सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहां एक दो विसर्जन का कार्यक्रम होना है। इसके बाद सफाई का काम भी कर लिया जाएगा।

बता दें कि दानापुर के छठ घाटों को सुंदर व आकर्षक बनाया गया है। यहां पर जगह-जगह पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है। साथ ही जगह-जगह पर पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। जिससे यहां आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जिला कंट्रोल रूम से की जाएगी।

Exit mobile version