N1Live National राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सिरसा के गुरुद्वारे में टेका मत्था, योजनाओं का लिया जायजा
National

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सिरसा के गुरुद्वारे में टेका मत्था, योजनाओं का लिया जायजा

Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma paid obeisance at the Gurudwara of Sirsa, took stock of the schemes.

सिरसा (हरियाणा), 19 अगस्त । राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को हरियाणा के सिरसा पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और स्थानीय योजनाओं का जायजा लिया।

कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया, “मुझे गुरु घर आने का आज सौभाग्य मिला। पिछली बार जब मैं यहां के एक कार्यक्रम में आया था तो मेरे सामने सरोवर को पाइपलाइन से जोड़ने की मांग थी। मेरा सौभाग्य है कि उसमें मैं सहयोग कर पाया। उसी के उपलक्ष में आज आना हुआ। इस दौरान गुरु घर में दर्शन भी हुए और सबसे बातचीत भी हुई। इसी प्रांगण में एक सौर संयंत्र का भी काम था, जिसको मैंने हाल ही में अप्रूव किया था। इसकी भी जानकारी दी गई।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सिरसा के सभी नेताओं और निवासियों का समर्थन मिल रहा है।

कार्तिकेय शर्मा ने चोरमार गांव के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेका और वहां सभी लोगों से मुलाकात की। उनके साथ जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा सिरसा पधारे हैं। गुरु घर में जो पाइपलाइन की मांग थी, पिछले दिनों वह पूरी कर दी गई थी। इसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से उनका आभार जताने के लिए कार्यक्रम रखा गया था।

उन्होंने बताया कि डबवाली क्षेत्र के लिए जो भी उन्होंने मांग की थी कार्तिकेय शर्मा ने बढ़-चढ़कर उसे पूरा करने का काम किया है। इसके लिए वह क्षेत्र की जनता की ओर से उनका धन्यवाद करते हैं।

बता दें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को सिरसा पहुंचकर डबवाली क्षेत्र के अनेकों गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और पूर्व में की गई घोषणाओं के बारे में जानकारी भी हासिल की।

Exit mobile version