N1Live Entertainment सामंथा ने शेयर की ‘इफ’, बोलीं- ‘मुझे हमेशा गाइड करती आई है यह कविता’
Entertainment

सामंथा ने शेयर की ‘इफ’, बोलीं- ‘मुझे हमेशा गाइड करती आई है यह कविता’

Samantha shared 'If', said- 'This poem has always been guiding me'

मुंबई, 21 नवंबर । साउथ के साथ बॉलीवुड में कमाल की एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में लेखक रुडयार्ड किपलिंग की लोकप्रिय कविता ‘इफ’ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने कहा कि यह कविता “हमेशा मुझे गाइड करती आई है”।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक कविता शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “यह कविता हमेशा मुझे गाइड करती आई है और मैं इसे आज आपके साथ शेयर करना चाहती थी।

शेयर की गई कविता के अंश इस तरह से हैं : “जब सब अपना आपा खो रहे हों और इसके लिए तुम्हें दोष दे रहे हो, यदि तुम तब भी उसे बरकरार रख सकते हो;जब सब तुम पर शक कर रहे हों, तब उनके शक का बुरा न मानते हुए यदि तुम खुद पर यकीन कर सकते हो; यदि तुम बिना थके इंतजार कर सकते हो, झूठ का सामना करने पर झूठ बोलने से बच सकते हो और तुमसे घृणा किए जाने के बाद भी किसी से घृणा नहीं करते हो; फिर भी न ज्यादा सुंदर दिखने की चाह हो, न ज्यादा बुद्धिमानों की तरह बात करने की…।”

बता दें कि सामंथा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर लाइफ इवेंट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। यह पोस्ट ‘सिटाडेल’ अभिनेत्री ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तैयारियों के बीच शेयर की है।

नागा और शोभिता 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शादी में करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे। अपने खास दिन के लिए धुलिपाला ने कांजीवरम सिल्क साड़ी का चुनाव किया है। वहीं, नागा चैतन्या भी शादी में धोती और कुर्ता पहनेंगे। दोनों की हाल ही में सगाई हुई है।

इस बीच सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में अभिनेता वरुण धवन हैं।

Exit mobile version