September 9, 2024
National

हरिद्वार पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, शांतिकुंज में चल रहे दो दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम में की शिरकत

हरिद्वार, संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने हरिद्वार के शांतिकुंज में चल रहे दो दिवसीय वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत की।

दरअसल, हरिद्वार के शांतिकुंज में दो दिवसीय वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यान कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें शिरकत करने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत भी हरिद्वार पहुंचे।

गायत्री परिवार के शांतिकुंज में वसुधैव कुटुंबकम कार्यक्रम करने का उद्देश्य पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए आने वाले समय में किस तरह से अपने साथ आमजन की मदद करते हुए कार्य करना है, इसको लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

आपको बता दें कि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि, भारत और वसुधैव कुटुंबकम के विचार पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 के जरिए दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया है।

ऋषि-मुनियों की विचारधारा सबको समान दृष्टि से देखना है। सबके बीच में समरसता और समन्वय होना चाहिए।

वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Leave feedback about this

  • Service