January 17, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ क्षेत्र में मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद भी बाधित नहीं होगी सर्विस

N1Live NoImage

महाकुंभ नगर, 16 जनवरी । प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ क्षेत्र में आए, उसमें बहुत से लोग मोबाइल डिस्चार्ज होने की वजह से कनेक्टिविटी का लाभ नहीं ले सके। लेकिन, अब इस समस्या का भी विकल्प खोज लिया गया है। इसके लिए मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर मोबाइल चार्जिंग मशीन लगाई गई हैं, जहां पावर बैंक की सुविधा मिलेगी।

महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान मोबाइल चार्जिंग सुविधाओं की पहुंच महत्वपूर्ण हो जाती है। इसे समझते हुए सर्विस प्रोवाइडर ए 3 चार्ज एवं एंजेललाइफ ने मोबाइल चार्जिंग मशीनों को प्रयागराज में लगाया है, जहां उच्च क्षमता के पावर बैंक विजिटर्स लेकर अपने परिजनों और जानने वालों से जुड़े रह सकते हैं। श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के भीड़भाड़ वाले स्थानों में महाकुंभ क्षेत्र के अंदर और बाहर मशीनें लगाई गई हैं।

एंजेल लाइफ कंपनी के सीईओ डॉ. शशांक खरबंदा का कहना है कि महाकुंभ क्षेत्र में 21 स्थानों पर फिलहाल सुविधा उपलब्ध होनी है, जिसमें अभी तक 14 स्थानों में ए3 चार्जिंग सेंटर हैं। मशीनों का इंस्टॉलेशन यहां हो चुका है। इसमें 7 महाकुंभ क्षेत्र और 7 महाकुंभ क्षेत्र के बाहर शहर में लगाए गए। शहर में जिन स्थानों पर सेंटर खुल गए हैं, उनमें होटल सम्राट सिविल लाइंस, वीरेंद्र हॉस्पिटल सिविल लाइंस, रेल कोच रेस्टोरेंट सिविल लाइंस, कैफे मीकाया सिविल लाइंस, 32 पर्ल डेंटल क्लीनिक अशोक नगर और उमा शिव रेस्टोरेंट शामिल हैं।

इसके अलावा महाकुंभ नगर में अखाड़ा क्षेत्र में कल्पवासी क्षेत्र में इनके सेंटर खोले गए हैं। सेक्टर-19 में हर्षवर्धन मार्ग पर, सेक्टर 20 में निर्मोही अखाड़े के निकट, लेटे हनुमान के पास, अक्षय वट रोड में राधा वल्लभ जी के शिविर में और कल्पवासी क्षेत्र में कल्पवास आश्रम में सेंटर खुले हैं।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर राहुल स्थालेकर के अनुसार विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान वो क्षेत्र जहां भीड़ अधिक रहती है, वहां के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं, प्रमुख मंदिरों, परिवहन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के पास ए3 चार्ज केंद्र बनाए गए हैं। इस सेवा का दो तरफ से उपयोगकर्ता लाभ उठा सकते हैं।

ए3 चार्ज कंपनी की सीईओ अनीशा ठुकराल का कहना है कि जिन स्थानों पर चार्जिंग सेंटर बनाए गए हैं, वहां उपयोगकर्ता अपना मोबाइल चार्ज कर सकता है। यहां बैठने की सुविधा भी है। इसके अलावा इन्हीं सेंटर्स में आप इनके पावर बैंक भी ले सकते हैं और इस्तेमाल करने के बाद वापस करना होता है। पावर बैंक लेने के लिए उपयोगकर्ता को अपना परिचय और जानकारी सेंटर में देना होता है या अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करना होता है, जिसके बाद उसे सेंटर से पावर बैंक मिल जाता है। इसे उपयोगकर्ता महाकुंभ क्षेत्र के अंदर या बाहर ले जा सकता है और आखिर में उन्हें किसी अन्य स्टेशन पर वापस कर सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service