N1Live National बिहार में तेजस्वी यादव को भविष्य में 5 सीट के लिए भी जूझना होगा : राजीव रंजन
National

बिहार में तेजस्वी यादव को भविष्य में 5 सीट के लिए भी जूझना होगा : राजीव रंजन

Tejashwi Yadav will have to fight for even five seats in Bihar in the future: Rajiv Ranjan

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता ने इस बार 25 सीटों तक पहुंचाया है। इनकी पार्टी के नेता यूं ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर टिप्पणी करेंगे तो अगली बार 5 सीट के लिए भी जूझना पड़ेगा।

जदयू प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिजाब वीडियो से संबंधित विवाद सामने आया। राजद की ओर से वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

राजद नेताओं के बयानों को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि वे ऐसे वीडियो जारी करते रहें, जनता को इनसे कोई लेना-देना नहीं है। लोग पहले ही उनके इस रवैये को खारिज कर चुके हैं। अब वे एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं, और अगली बार वे सफल होंगे या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इस बार 25 सीटें आई हैं। अगली बार 5 के लिए जूझना पड़ेगा।

सात निश्चय-3 कार्यक्रमों को लागू करने के निर्णय का स्वागत करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कई दृष्टि से बेहतर रहने वाला है। नीतीश कुमार ने दृष्टिपत्र जारी किया है। जन-जन तक विकास पहुंचाया जाएगा। सभी वर्गों का सशक्तीकरण सुनिश्चित होगा। बड़े लक्ष्यों को हासिल करना है।

कांग्रेस रैली में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि देखिए, इस तरह के बयान, जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जनता कभी स्वीकार नहीं करती है। बिहार की जनता ने राजद-कांग्रेस को नकार दिया। फिर भी कांग्रेस ने सबक नहीं लिया। पीएम मोदी 140 करोड़ लोगों की अस्मिता के प्रतीक हैं। कांग्रेस को यह भारी पड़ेगा। कांग्रेस उबर नहीं पाएगी।

भाजपा विधायक संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने को महत्वपूर्ण बताते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि वे लगातार चुनाव जीते हैं और जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनकी नियुक्ति के साथ भाजपा और जदयू बेहतर दिशा में काम करेगी। संजय सरावगी की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

Exit mobile version