October 11, 2024
Entertainment

टेरेंस लुईस ने उन्हें कंटेम्परेरी डांस स्टाइल से परिचित कराया: मानुषी छिल्लर

मुंबई, 15 सितंबर । ‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ शो में आई और उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस की जमकर तारीफ की।

डांस रियलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड में विक्की कौशल और मानुषी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का प्रोमोशन करते नजर आएंगे।

फिनाले के करीब शो के कंटेस्टेंट्स ने कम्पीटिशन का लेवल बढ़ा दिया है। इस कड़ी में कंटेस्टेंट समर्पण लामा ने ‘अभी मुझ में कहीं’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी।

मानुषी ने एक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा, “समर्पण, आपकी बॉडी गाने की बदलती लय और ताल के साथ तालमेल करती है, जो धुन को पकड़ने की आपकी क्षमता को दर्शाती है। अपनी गति और बदलने की आपकी क्षमता वास्तव में प्रभावशाली थी।”

उन्होंने कहा, ”डांसर्स में जिस चीज की मैं सबसे अधिक प्रशंसा करती हूं, वह है उनका न्यूरोमस्कुलर कोऑर्डिनेशन और उनके बॉडी पर प्रीसाइस कंट्रोल। समर्पण आप न केवल एक इंक्रेडिबल डांसर हैं, बल्कि सुंदर और मनमोहक भी हैं। जब हम किसी का बहुत आदर करते हैं, तो हम अक्सर उन्हें एक सिंबल गिफ्ट करते हैं, और आज, मैं आपको एक गुलाब गिफ्ट कर रही हूं।”

मानुषी ने कहा, ”मैंने टेरेंस को टीवी पर कंटेम्परेरी डांस करते देखा है और उन्होंने मुझे इस डांस फॉर्म से परिचित कराया। और आज, समर्पण के परफॉर्मेंस ने टेरेंस की कलात्मकता की यादें ताजा कर दीं।”

‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3’ सोनी पर प्रसारित होता है।

 

Leave feedback about this

  • Service