October 11, 2024
National

एनकाउंटर पर सवाल करने वालों के डीएनए में अपराधी और अपराध भरा हुआ है : नंद गोपाल नंदी

नोएडा, 9 सितंबर । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाली विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एनकाउंटर पर सवाल करने वालों के डीएनए में ही अपराधी और अपराध भरा हुआ है। योगी सरकार ओडीओपी पर विश्वास करती है। जबकि सपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का प्रोडक्शन करती है।

नोएडा के एक कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंदी ने सपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं उनका अपराधियों और अपराध से कितना वास्ता है यह जग जाहिर है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई गुंडा अपराध करता है तो उसका आधार कार्ड नहीं देखा जाता। वो अपराधी ही होता है। पिछली सरकारों में आपने देखा होगा को पुलिस के सीओ को सपा का झंडा लगी स्कॉर्पियो कार में बोनट पर लटकाकर घुमाया जा रहा था। वह सीओ अपनी जान बचाने के लिए कभी झंडा पकड़ता था तो कभी वाइपर पकड़ता था। उन्होंने आरोप लगाया की गुंडे, अपराधी और माफिया जिले के कप्तान और पुलिस वालो को निर्देश दिया करते थे।

नंद गोपाल नंदी ने कहा, “अब हमारी सरकार में कोई अपराध करता है तो उनको हमारी पुलिस उसी भाषा में जवाब देती है। एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों के डीएनए में ही अपराधी और अपराध भरा हुआ है। यह मैं नहीं कहता, बच्चा बच्चा कहता है कि ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमे बैठा है गुंडा।’ पहले की सरकारें वन डिस्ट्रिक वन गुंडा बनाती थीं। अब हमारी सरकार में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट और वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज बना रही है।”

नंदी ने कहा कि ये देखने वाली बात है कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर जिले में बना हुआ है। अब आइकिया को देखिए ये भी इतना बड़ा प्रोजेक्ट लगा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि अब रिकॉर्ड समय में फैक्ट्रियां शुरू हो जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में जमकर निवेश हो रहा है और निवेशकों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया गया है।

Leave feedback about this

  • Service