December 10, 2024
National

दूल्हे को दूसरा निकाह पड़ा भारी, शादी समारोह में जमकर हंगामा

मुजफ्फरनगर, 16 मई । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव में बारात लेकर आए दूल्हे को दूसरा निकाह करना भारी पड़ गया।

दूसरी निकाह के लिए दूल्हा बारात लेकर पहुंचा ही था कि उसकी पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ वहां आ पहुंची और फिर मारपीट शुरू हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए दूल्हे और उसकी पहली पत्नी को थाने ले आई।

दूल्हे पक्ष का कहना है कि पहली पत्नी से समझौता हो गया था, जिसमें सभी सामान और रकम अदा कर दी गई थी। अब वह लोग समझौते को गलत बता रहे हैं। दोनों पक्ष आपस में भी समझौता वार्ता में जुटे हैं।

दूल्हे की पहली पत्नी का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। उनकी शादी चार साल पहले हुई थी। उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया था। यह पूरा मामला साल 2023 से कोर्ट में है।

Leave feedback about this

  • Service