October 11, 2024
National

फिर बढ़ रहा है लावारिस कुत्तों का ‘आतंक’, कहीं महिला स्कूटी से गिरी, कहीं गार्ड को काटा

ग्रेटर नोएडा, लावारिस कुत्तों का आतंक फिर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में दो मामले सामने आए हैं। जिसमें एक सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को लावारिस कुत्तों ने काट लिया। जबकि, स्कूटी सवार महिला को कुत्तों के झुंड ने दौड़ा दिया, जिससे महिला स्कूटी समेत गिर गई।

यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पाम ओलंपिया सोसाइटी की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक महिला स्कूटी लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है। जिसके पीछे लावारिस कुत्तों का झुंड दौड़ रहा है।

आसपास मौजूद लोग कुत्तों को हटाने का प्रयास करते हैं। फिर भी कुत्ते स्कूटी के पीछे दौड़ते रहते हैं। थोड़ी दूर जाने के बाद महिला स्कूटी समेत गिरकर घायल हो जाती है।

दरअसल, सोसाइटी में रहने वाली एक महिला बाजार से सामान लेकर लौट रही थी। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने महिला को दौड़ा दिया।

बचने के लिए महिला ने स्कूटी की रफ्तार तेज की और कुछ दूर जाकर गिर गई।

दूसरी घटना में ला रेजिडेंशियल सोसायटी के सुरक्षाकर्मी धनराज प्रसाद को लावारिस कुत्तों ने घायल कर दिया। धनराज प्रसाद टावर नंबर 22 पर तैनात था।

इसी दौरान लावारिस कुत्तों के झुंड ने धनराज प्रसाद को काटकर जख्मी कर दिया।

Leave feedback about this

  • Service