December 13, 2024
National

यह पूर्व निर्धारित जीत है, संजीव शर्मा की जीत पर बोले सांसद अतुल गर्ग

गाजियाबाद, 23 नवंबर । उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी संजीव शर्मा की जीत पर लोकसभा सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि यह “पूर्व निर्धारित जीत” है।

भाजपा सांसद ने कहा, “सबसे पहले मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह कोई आश्चर्य करने वाली जीत नहीं थी, बल्कि मैं कहूंगा कि यह पूर्व निर्धारित जीत थी। जिस तरह से मोदी- योगी जी ने अपनी छाप छोड़ी है, उससे तो संजीव शर्मा की जीत का रास्ता साफ ही था।”

उन्होंने कहा, “आपको यह समझना होगा कि जो (उम्मीदवार) समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहा था, क्या वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था। अब सीधा सा सवाल है कि आप किराए पर किसी ऐसे व्यक्ति को ले आओ, जिसका उस पार्टी से कोई लेना देना ना हो, तो अब आप ही बताइए कि जनता उसे क्यों वोट देगी।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करिश्माई नेतृत्व की वजह से मुमकिन हो पाई है।”

भाजपा सांसद ने महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पहले इस बात को लेकर जंग छिड़ गई थी कि असली शिवसेना कौन है, तो आज के चुनावी नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र में असली शिवसेना कौन है।

उन्होंने कहा, “जो पहले असली शिवसेना कौन है, वाली जंग में शुमार थे, उन्हें यह बात समझनी होगी कि जिनका हाथ भाजपा पकड़ती है, वही असली शिवसेना होती है। जनता उसे ही स्वीकार करती है।”

झारखंड के चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे बड़ा कारण भावनात्मक रहा। वहां रहने वाले ज्यादातर लोग वनवासी हैं, वे लोग भोले भाले हैं। मुझे लगता है कि उन्हें भ्रमित किया गया। इसी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी संजीव शर्मा की जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं संजीव शर्मा को बधाई देता हूं। जिन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की है। मैं जनता का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने ‘डबल इंजन’ की सरकार को विकास के कार्यों की उपलब्धियों पर और भारतीय जनता पार्टी के विचारों पर वोट दी है।”

Leave feedback about this

  • Service