December 7, 2023
Himachal National

हिमाचल प्रदेश में अनोखी साईंकल रैली, पीएम मोदी भी प्रसन्न

स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने के लिए एमटीबी हिमालया की ओर से आयोजित शिमला-जंजैहली साइकिल रैली का कांसेप्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन को भा गया। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 90वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने इस रैली की खूब तारीफ की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस समय मैं जब आपसे बात कर रहा हूं तो हिमाचल में एक अनोखी साइकिल रैली भी चल रही है। मैं इस बारे में आपको बताना चाहता हूं कि स्वच्छता का संदेश लेकर साइकिल सवारों का एक समूह शिमला से मंडी के लिए निकला है। पहाड़ी रास्तों पर करीब पौने दो सौ किलोमीटर की यह दूरी ये लोग साइकिल चलाते हुए ही पूरी करेंगे। इस समूह में बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं।’

Leave feedback about this

  • Service