N1Live Sports Cricket दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लगाई काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी
Cricket Sports

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लगाई काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी

Veteran cricketer Sachin Tendulkar attended Kashi Vishwanath temple

वाराणसी, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की है। इस मौके पर उनके साथ सुनील गावस्कर, कपिलदेव, रवि शास्त्री समेत अन्य पूर्व क्रिकेटर और बीबीसाई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए और बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा की। काशी विश्वनाथ धाम में सचिन तेंदुलकर लाल कुर्ता, गले में फूलों की माला और गमछे में नजर आए।

क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में भाग लेने काशी आए वर्ष 1983 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव और सचिन तेंदुलकर ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।

कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में पहुंचे कपिल देव और सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए ज्ञानवापी के बाहर युवा प्रशंसकों की भीड़ जुटी रही। मंदिर के गर्भगृह में दोनों क्रिकेटरों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर दर्शन किया।

Exit mobile version