N1Live National नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने से खुशी की लहर, मेडल लाने में हरियाणा बड़ी भूमिका : अनिल विज
National

नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने से खुशी की लहर, मेडल लाने में हरियाणा बड़ी भूमिका : अनिल विज

Wave of happiness over Neeraj Chopra winning silver, Haryana played a big role in bringing the medal: Anil Vij

अंबाला, 9 अगस्त। पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। इस खास उपलब्धि पर पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।

इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की हिन्दुस्तान के लिए मेडल लाने में हरियाणा बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। सारे देश और प्रदेश को सिल्वर मेडल आने से बहुत खुशी है।

कुश्ती में विनेश फोगाट के अयोग्य होने को लेकर अनिल विज ने कहा कि, “राजनीति में रोज किसी ना किसी के साथ खेल होता रहता है, लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर इन पार्टियों को इतनी ही खेल की जानकारी है तो वह अपने कार्यकर्ताओं को खेलों में भेजें और वे देश के लिए मेडल जीतकर लाएं। मैं कहना चाहता हूं कि खेल को खेल रहने दो, उसे राजनीति में मत लाओ।”

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी नीरज को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा। पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी, उस पर आप खरे उतरे। आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है, उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा। सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।”

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर, लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नए रिकॉर्ड के साथ बाजी मारी और सुर्खियां बटोरी।

पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सीजन के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा (89.45) को गुरुवार रात रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर कांस्य पदक जीता।

Exit mobile version