N1Live National छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
National

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

Yellow alert of rain in Chhattisgarh and Rajasthan, normal life disrupted

रायपुर, 25 जुलाई । छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। करीब 8 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं पिछले दो दिनों की बात करें तो 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी था।

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लगभग इस माह का कोटा पूरा कर लिया है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, अब तक बारिश में 4 फीसदी की ही कमी रह गई है। पिछले दो दिनों की बात करें तो लगातार हो रही बारिश ने करीब 8 फीसदी कमी को पूरा किया। 1 जून से अब तक 495.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, हालांकि 487.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसमें अब तक दो प्रतिशत का ही अंतर है।

छत्तीसगढ़ की मौसम वैज्ञानिक डॉ गायत्री वाणी कंचिभोटला ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों में काफी वर्षा हुई है। आज भी कुछ ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है, लेकिन भारी वर्षा की जो गतिविधि है, वह आज से थोड़ी कम होने की संभावना है।

आने वाले 2 से 3 दिनों में भी एक दो स्थानों में भारी वर्षा की चेतावनी है। वहीं अगर पिछले तीन से चार दिनों की बात करें तो लगभग 10 से 20 जिलों में भारी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में भारी वर्षा की गतिविधि में थोड़ी कमी आएगी लेकिन मध्यम बारिश अधिकांश स्थानों पर जारी रहेगी।

वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो इस सीजन में तापमान लगातार बारिश होने की वजह से 25 से 28 डिग्री के भीतर है। वहीं अगले तीन से चार दिन में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान की बात करें तो रायपुर का तापमान 26 डिग्री, बिलासपुर का 26.4 अंबिकापुर का 30.4, जगदलपुर का 24.6 डिग्री है।‌ वहीं न्यूनतम की बात करें तो रायपुर का तापमान 23.7 डिग्री, बिलासपुर का 25.4 अंबिकापुर का 24.2, जगदलपुर का 22.4 डिग्री है।

पिछले सप्ताह की अगर बात करें तो मध्य छत्तीसगढ़ में रायपुर दुर्ग संभाग में 30 प्रतिशत का अंतर देखा गया है। उसके अलावा अगर पूरे प्रदेश में देखा जाए तो 25 प्रतिशत का अंतर देखा गया है जिसकी वजह है कि अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। प्रदेश के सरगुजा संभाग को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का अंतर सामान्य है।

वहीं राजस्थान में इंद्रदेव फिर से मेहरबान हैं। 14 जिलों में बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा करौली में बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि प्रदेश के टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, करौली और धौलपुर में तेज बारिश हो सकती है।

वहीं चूरू, हनुमानगढ़ समेत जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी। सवाई माधोपुर के कई एरिया में गुरुवार सुबह बरसात हुई। जयपुर शहर के कई हिस्सों में करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। कल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई। अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर में एक से दो इंच तक बारिश हुई है।

Exit mobile version