नई दिल्ली, 16 नवंबर । पूर्वांचल समाज से आने वाले भाजपा के पूर्व विधायक अनिल झा ने रविवार को पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अनिल झा ने पार्टी की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद आईएएनएस से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने अपने फैसले के कारणों का खुलासा किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा छोड़ने की वजह और आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर अनिल झा ने कहा कि मुझे दिल्ली के पूर्वांचल के लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़नी थी। मैंने महसूस किया कि पूर्वांचल, मिथिलांचल, अवध और मगध क्षेत्र के लोगों को अगर कहीं नेतृत्व मिला है, तो वह आम आदमी पार्टी में मिला है। भाजपा में तो बस एक व्यक्ति को पूर्वांचल का नाम लेकर टिकट दिए गए थे, और उस समय सबसे ज्यादा आरोप टिकटों की खरीद-फरोख्त के लगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे परिवार ने दशकों तक भाजपा के लिए काम किया था, लेकिन हमें दरकिनार कर दिया गया। जिन्होंने भाजपा की नींव रखी, उन्हें बाहर किया जा रहा है। अब मुझे आम आदमी पार्टी बेहतर लगी, इसलिए मैंने इस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा में लुटेरे बैठे हैं। आप जाइए, मैं दिल्ली के व्यापारियों से कहता हूं, अगर आप भाजपा में काम करना चाहते हैं और आप बड़े व्यापारी हैं, जिन्होंने अच्छा पैसा कमाया है, तो वहां हार्डकोर वर्कर की कोई वैल्यू नहीं है। बस 5, 10, 20 करोड़ दीजिए और कोई पद ले लीजिए। वहां पर कुछ लोग बैठे हैं, जो गिरोह की तरह काम कर रहे हैं।
अनिल झा ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरे पास तो कुछ नहीं है। अगर किसी को चेकअप करवाना हो, तो ईडी से करवा लो। मेरे पास यही धोती है, कुर्ता है और अरविंद केजरीवाल ने जो टोपी दी है। इसके अलावा, ले दे के मेरे पास ऑथराइज्ड कॉलोनी में दो घर है। कैलाश गहलोत के पास बहुत मसाला और मलाई है, जिन्हें बचाने के लिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।