N1Live National ‘बंटोगे तो कटोगे’ मुद्दे पर देश में आगे भी होंगे चुनाव : सुवेंदु अधिकारी
National

‘बंटोगे तो कटोगे’ मुद्दे पर देश में आगे भी होंगे चुनाव : सुवेंदु अधिकारी

There will be future elections in the country on the issue of 'If you divide, you will be divided': Suvendu Adhikari

मुंबई, 16 नवंबर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे की गूंज सुनाई दे रही है। इस नारे को लेकर अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “यह नारा उपयुक्त है, क्योंकि जो हिंदुस्तानी राष्ट्रभक्त है, उसको एक होना चाहिए। हरियाणा में आप सभी ने देखा कि राष्ट्रभक्त जनता ने कैसे एग्जिट पोल को फेल कर दिया। देश में आगे जितने भी चुनाव होंगे, वो इसी नारे पर होंगे।”

मौलवियों द्वारा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के समर्थन में वोट की अपील पर बात करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “मौलवियों को मालूम है कि उन्हें क्या करना है। वह चार साल, ग्यारह महीने अपने अधिकार के बल पर विकास का सब लाभ लेते हैं। चाहे वह शौचालय हो, आवास हो या फिर पीएम किसान सम्मान निधि या वैक्सीन हो, वह इन चीजों को पहले ले लेते हैं, मगर जब चुनाव आता है, तो बीजेपी को हिंदुत्ववादी दल बताते हैं। इसके बाद भाजपा को रोकने के लिए हैदराबाद में ओवैसी को वोट करेंगे। सिकंदराबाद और केरल में कांग्रेस को वोट करेंगे और तमिलनाडु में डीएमके को वोट करेंगे। यहां भी इनका एक ही एजेंडा है मोदी को रोको, इसलिए सभी लोगों ने योगी जी के नारे को स्वीकार कर लिया है।”

उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का जिक्र करते हुए कहा, “यह देश के लिए एक बड़ी चुनौती है, बंगाल में 72 जगह ऐसी है। जहां बॉर्डर पर कोई फेंसिंग नहीं है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दौरान पत्थरबाजी होती है। यही नहीं, इंदौर में सेक्स रैकेट का आरोपी अब्दुल मन्नान भी बांग्लादेशी है।”

Exit mobile version